होंडा की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक

होंडा की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक

Car

होंडा शाइन 100cc इस बाइक का माइलेज बहुत ही बढ़िया है कंपनी ने 15 मार्च को ही लॉन्च किया इस बाइक को होंडा शाइन का माइलेज बेहतर है यह आपको बहुत ही बढ़िया देगी 70 से 75 का एवरेज मिलता है इसमें इसका मइलेज टेस्ट किया गया है यह माइलेज ऊपर नीचे हो सकता याह riding हिसाब होता है फिर भी मन कर चलो 70 का मिल जाएगा

यह रहा Honda Shine 100cc बाइक के टॉप 10 स्पेसिफिकेशन्स का हिंदी में टेबल

स्पेसिफिकेशनविवरण
इंजन प्रकार4-स्ट्रोक, SI इंजन
इंजन क्षमता (सीसी)98.98 सीसी
अधिकतम पावर7.28 PS @ 7500 rpm
अधिकतम टॉर्क8.05 Nm @ 5000 rpm
गियरबॉक्स4-स्पीड मैनुअल
माइलेजलगभग 65-70 किमी/लीटर
ब्रेक प्रकार (फ्रंट/रियर)ड्रम ब्रेक (फ्रंट और रियर दोनों)
सस्पेंशन (फ्रंट/रियर)टेलीस्कोपिक/डुअल शॉक एब्जॉर्बर
फ्यूल टैंक क्षमता9 लीटर (लगभग)
कर्ब वज़न99 किलोग्राम (लगभग)

होंडा शाइन 100cc की फीचर

इसमेंHonda Shine 100 में एक बेसिक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज और टेल-टेल लाइट्स के लिए रीड-आउट उपलब्ध है

कलर आप्शन

  • ग्रे
  • ब्लू
  • गोल्डेन
  • ग्रीन

डिजाइन होंडा शाइन

इसमें डिजाइन होंडा शाइन में दिए गए हैं आपको पसंद आ जाएंगे डिजाइन फिर भी मीडियम डिजाइन दिया गया हैइसे एंगुलर हैलोजन हेडलैंप, आकर्षक बॉडी ग्राफिक्स और फाइव-स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं।

इंजन और परफॉरमेंस


Honda Shine 100 को 98.98cc क्षमता वाला सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड मिलेगा और इसमें पावरट्रेन 7500 RPM पर 7.28 bhp और 5,000 RPM पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क मिलता है इंजन 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मैं मिलता है

Price Honda shine 100cc

होंडा शाइन 100cc के एक्स शोरूम प्राइस ₹ 66,900 इतना दिया गया है से ऊपर नीचे हो सकता है सिटी के हिसाब से सकता है हर सिटी का अलग प्राइस होता है

Share Social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *